Wednesday 12 December 2012

दुर्गा सप्तशती यंत्र साधना प्रयोग-३


                         नौकरी व धन प्राप्ति साधना





आज की युग मे कई येसे लोग है ज्यो की बहुत ज्यादा पढे लिखे है परंतु उन्हे उनकी योग्यता की अनुसार नौकरी नहीं मिल पाती है,और जिनहे नौकरी मिल जाती है उन्हे बढ़ोतरी नहीं मिलती है॰

तो कुछ लोग येसे है उन्हे पैसे कमाने की संधि नहीं मिलती है,और कुछ लोगो के पास तो ज्ञान नहीं होती है,तो किसिकी व्यवसाय नहीं चलती है,तो कुछ बिचारे घर पे ही बैठकर इंतेजार मे है की कुछ तो संधिया मिलेगी,अब येसी स्थिति मे आप की मदत माँ नहीं करेगी तो और कौन करेगी॰

एक बार माँ से प्रार्थना तो कीजिये और साथमे यह साधना भी.....................


साधना विधि:-


              यह साधना शनिवार की दिन से शुरू करनी है,और साधना की समय है शाम को ६:३० से ८,आसन और वस्त्र पीले या लाल रंग की,माला लाल मूंगा या रुद्राक्ष,जप संख्या ८ दिन मे 10,000 मंत्र जाप,रोज माला की संख्या पहिलेसेही निर्धारित कीजिये॰किसी बाजोत पे वस्त्र बिछाकर दुरगजी की चित्र स्थापित कीजिये और दुर्गा सप्तशती यंत्र भी,अब गणेश पूजन करनी है फिर गुरुपूजन और गुरुमंत्र जाप,गुरुजी से साधना सफलता की लिये प्रार्थना कीजिये,इस साधना मे चमेली के तेल की दीपक और लाल गुलाब के फूल आवश्यकता है,अब हाथ मे जल लेकर माँ से अपनी मनोकामना बोलनी है और वह जल माँ की चरणो मे समर्पित कीजिये.....................


मंत्र:-


ॐ ह्रीं श्रीं चामुण्डा सिंह-वाहिनी । बीस-हस्ती भगवती, रत्न-मण्डित सोनन की माला । उत्तर-पथ में आप बैठी, हाथ सिद्ध वाचा ऋद्धि-सिद्धि। धन-धान्य देहि देहि, कुरु कुरु स्वाहा ।





 जय निखिलेश्वर ................................


No comments:

Post a Comment