Saturday 8 December 2012

दुर्गा सप्तशती यन्त्र साधना प्रयोग-1


दुर्गा सप्तशती यन्त्र विधान मैंने अभी अभी हमारे ग्रुप एडमिन जी के पास दी हुयी है,अब इसी विषय पर एक तंत्रोक्त नवग्रह शांति प्रयोग,ज्यो सिर्फ इसी यन्त्र सामग्री पर संभव है,और इस साधना में आवश्यक है मूंगा माला,इस प्रयोग बाद जीवन की सभी प्रकार की आनंद की अनुभूतिया संभव है,यह साधना मंगलवार दिवस  की शुक्ल पक्ष  से शुरू करतानी है,वस्त्र लाल रंग की होनी चाहिए,यह प्रयोग 11 दिन की है और 11 माला 2 समय जाप करनी है,सुबह में 5-7 की समय में और रात्रि में 9-11 बजे कि समय निच्चित है,दिशा पूर्व।
यह यन्त्र आपको जीवनभर कार्य में उपयोगी होगी,इसीलिए यन्त्र को ताम्र पत्र या फिर चांदी की पत्र पर अंकित करेगे तो अच्छी बात है।


मंत्र :-


                ॐ  ह्रीं नमो भगवती सर्व-द्रुष्टग्रहान बंधय बंधय स्वाहा ।।



नवग्रह साधना की क्या लाभ होनी चाहिये और होती है यह आप अच्छी तरह से जानते है।




गुरुकृपा ही केवलम ...................................

जय निखिलेश्वर .......................................................................

No comments:

Post a Comment