Saturday 4 August 2012

अत्यंत तीव्र वशीकरण प्रयोग .


तंत्र की क्रिया में तो सैकड़ो सम्मोहन प्रयोग है पर यह प्रयोग अपने आप में अचूक और अत्यंत तीष्ण,तुरंत असर दिखने वाली प्रयोग है.बाकि प्रयोग असफल हो सकती है परन्तु इस प्रयोग की सफलता किसी चमत्कार से कम नहीं.
यह प्रयोग अघोरि और कपाली ओकी है.जिसे संपन्न करने से पाहिले १०० बार सोच समज़कर ही करनी चाहिए.
अमावस्या की रात्रि में बगीचा या फिर घरमे किसी कोने में बैट जाईये और अपने आसन की निचे श्मशान से लाकर थोड़ी सी राख राख दे आसन लाल रंग की होनी चाहिये फिर दक्षिण दिशा की और मुहकर सामने उस व्यक्ति की चित्र रख दे जिसे पूर्ण वशीकरण या सम्मोहित करनी/करना है.माला लाल हकिक की होनी चाहिये.
इसके बाद उस चित्र के सामने मात्र ५१ माला मन्त्र जाप करनी है और येसा करने से आश्चर्यजनक रूप से चमत्कार देखने को मिलती है और जो आपकी सर्वथा विरोधी व्यक्ति है वह भी आपके अनुकूल हो कर आपके कहे अनुसार कार्य संपन्न करती है.

                                                                       मंत्र

                      ||ॐ ऐम ऐम अमुक वाश्यमानय मम आज्ञा परिपालय ऐम ऐम फट ||


यह प्रयोग दिखने में अत्यंत सरल है परन्तु प्रभाव अचूक देखने मिलती है और तुरंत ही जिसे सम्मोहित करना चाहते है उसे अपने वश में करने में समर्थ हो जाते है.


जय निखिलेश्वर.........................................

Friday 3 August 2012

विशेष मुहूर्त योग

 

अमृत सिद्धि योग:-

०८ अगस्त को ०१:०६ से सूर्योदय तक |
११ अगस्त को ०९:५३ से आगामी सूर्योदय तक .१३ अगस्त को सूर्योदय से १५:२१ तक.१६ अगस्त को सूर्योदय से १९:२१ तक.०४ सितम्बर को ०९:२५ से ०५ सितम्बर को सूर्योदय तक.०८ सितम्बर को सूर्योदय से २०:५७ तक.१७ सितम्बर को :११ से सूर्योदय तक.०२ अक्टूबर को सूर्योदय से १९:३६ तक.१४ अक्टूबर को ११:१५ से १५ अक्टूबर को सूर्योदय तक.

सर्वार्थ सिद्धि योग :-

०५ अगस्त को २१:३१ से आगामी सूर्योदय तक.०८ अगस्त को ०१:०६ से सूर्योदय तक.११ अगस्त को ०९:५३ से आगामी सूर्योदय तक.१३ अगस्त को सूर्योदय से १५:२१ तक १६ अगस्त को सूर्योदय से १९:२१ तक.१९ अगस्त को १८:१५ से आगामी सूर्योदय तक.२६ अगस्त को ०९:१७ से आगामी सूर्योदय तक.०२ सितम्बर को ०६:११ से ०३ सितम्बर को सूर्योदय तक.०४ सितम्बर को ०९:२५ से ०५ सितम्बर को सूर्योदय तक.०८ सितम्बर को सूर्योदय से २०:५७ तक.१५ सितम्बर को ०३:५३ से सूर्योदय तक.१६ सितम्बर को सूर्योदय से १७ सितम्बर को सूर्योदय तक.२० सितम्बर को १७:४१ से २१ सितम्बर को सूर्योदय तक.२३ सितम्बर को सूर्योदय से १३:३२ तक.३० सितम्बर को सूर्योदय से १५:१३ तक.०२ अक्टूबर को सूर्योदय से १९:३६ तक.०३ अक्टूबर को २२:२५ से ०४ अक्टूबर को सूर्योदय तक.१२ अक्टूबर को १३:५५ से १३ अक्टूबर को सूर्योदय तक.१४ अक्टूबर को सूर्योदय से १५ अक्टूबर को सूर्योदय तक.१८ अक्टूबर को ०१:४१ से २३:२० तक.२१ अक्टूबर को १८:२२ से २२ अक्टूबर को सूर्योदय तक.२२ अक्टूबर को १७:३९ से २३ अक्टूबर को सूर्योदय तक.०२८ अक्टूबर को २३:५६ से २९ अक्टूबर को सूर्योदय तक.३१ अक्टूबर को ०५:२० से ०२ नवम्बर को सूर्योदय तक.

गुरुपुष्य योग :-

१६ अगस्त को सूर्योदय से १९:२१ तक